Sunday, April 20, 2025
Hometrendingहल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का सिंगापुर में निधन

हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का सिंगापुर में निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हल्दीराम भुजियावाला (Haldiram Bhujiawala) के मालिक महेश अग्रवाल का शुक्रवार रात सिंगापुर में निधन हो गया। अग्रवाल लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। सिंगापुर के अस्‍पताल में बीते 3 महीने से उनका इलाज चल रहा था। उनका निधन खुद के 57वें जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनके परिवार वालों ने सिंगापुर में जो नियमों का पालन किया जाता है उसके आधार पर शुक्रवार को ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया। सिंगापुर में महेश अग्रवाल का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्‍कार नहीं हुआ।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अग्रवाल की पत्नी मीना और बेटी अवनी जो अपने पिता के साथ सिंगापुर में मौजूद थीं, भारत लौटने के लिए बेताब हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में ऐसा संभव नहीं है। हालांकि दोनों ने भारतीय दूतावास में भारत वापसी के लिए आवेदन किया हैं और स्‍वदेश वापसी के लिए गुहार लगाई हैं।

आपको बता दें कि इस समय पूरी दुनिया के दो सौ से ज्‍यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है। संक्रमण से बचने के लिए तमाम प्रभावित देशों ने अपनी अंतरराष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय उड़ानें रद्द हैं। भारत सहित लगभग सभी देशों में इस समय लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है।

बीकानेर मूल के प्रवासी ने देश के लिए दिल खोल कर किया राहत का ये इंतजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular