Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में महावीर रांका ने पैदल मार्च निकाल कर दिखाई ताकत

बीकानेर में महावीर रांका ने पैदल मार्च निकाल कर दिखाई ताकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक सिद्धी कुमारी का टिकट रिपीट होने से नाराज भाजपा नेता महावीर रांका ने आज अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाल कर ताकत दिखाई। रांका के समर्थक आज शाम करीब चार बजे से ही जूनागढ़ के आगे एकत्रित होने शुरू हो गए। इसके बाद रांका ने अपने समर्थकों के साथ सार्दुल सिंह सर्किल, महात्‍मा गांधी मार्ग होते हुए कोटगेट तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान रांका खुद हालांकि वाहन पर सवार थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्‍हें फूलमालाओं से लाद दिया तथा जमकर नारेबाजी की।

नारेबाजी के दौरान रांका के समर्थकों ने बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग बुलंद की। पैदल मार्च में शामिल रांका के समर्थकों के पास भाजपा का झंडा, कमल का निशान या दुपट्टा तक नजर नहीं आया।

आपको बता दें कि रांका ने पैदल मार्च निकालने की घोषणा तीन दिन पहले कर दी थी। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बातचीत भी की, संपर्क भी साधा लेकिन बात नहीं बनी। आज दोपहर में एकबारगी पैदल मार्च स्‍थगित होने की अफवाह को हवा मिली लेकिन रांका ने तत्‍काल इसका खंडन कर दिया। रांका ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहना कि ऐसी बातें करने वाले जान-बूझकर अफवाह फैला रहे हैं। हमारा पैदल मार्च यथावत रहेगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular