मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की बुधवार को वाईबी चह्वाण सेंटर में बैठक जारी है। गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के अलावा उनके भतीजे अजित पवार की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में मंत्रिमंडल और उसके शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा चल रही है।
एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में शिवसेना को मुख्यमंत्री के अलावा 15 मंत्रियों का कोटा मिलेगा, जबकि राकांपा को उपमुख्यमंत्री और 13 मंत्री पद मिल सकते हैं। वहीं, कांग्रेस से स्पीकर और 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 29वें मुख्यमंत्री होंगे। वे 28 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बीकानेर उपमहापौर चुनाव : भाजपा में भितरघात, मंथन का दौर शुरू, कांग्रेस को…