Monday, December 23, 2024
Hometrendingमहाराष्‍ट्र में महाभारत : शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सिब्‍बल...

महाराष्‍ट्र में महाभारत : शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सिब्‍बल ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले (देवेंद्र फड़नवीस को 23 नवंबर को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का फैसला) के खिलाफ संयुक्त याचिका पेश की है। इस याचिका पर न्यायमूर्ति एनवी रमना, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कहा कि कोर्ट को आज ही फ्लोर टेस्ट का आदेश देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में भाजपा के लिए पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रविवार को सुनवाई क्यों हो रही है।

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘राज्य में बहुमत 145 सीटों का है। चुनाव पूर्व गठबंधन पहले आता है। चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया। अब हम चुनाव के बाद के गठबंधन पर भरोसा कर रहे हैं।मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है। इसकी सुनवाई पहले हाईकोर्ट में होनी चाहिए। रविवार को सुनवाई की जरुरत नहीं थी।

आपको बता दें कि बता दें कि याचिका में इन तीनों दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने के निर्णय को रद्द करने की मांग की है। साथ ही याचिका में जल्द से जल्द विधानसभा में बहुमत हासिल करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में राज्यपाल के फैसले को मनमाना और असंवैधानिक बताया गया है। साथ ही कहा गया हे कि उनके गठबंधन के पास 154 विधायकों का समर्थन हासिल है।

ससुर ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए, इस शादी की चर्चा…

अलर्ट : बदलने वाला है मौसम का मिजाज, सोम से बुध तक 12 जिलों में…

बीकानेर : महापौर चुनाव को लेकर आएगा सियासी भूचाल! अर्जुन सेना में मची खलबली…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular