








बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष सुभाष पाराशर की अनुशंषा पर मगन लाल पाणेचा को परिषद का बीकानेर जिलाघ्यक्ष मनोनीत किया है।
राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के महासचिव कस्तूरचंद मिश्रा की ओर से इस आशय का मनोनयन पत्र जारी किया गया है। पाणेचा के मनोनयन ने विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई है।





