








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद मारपीट व युवती को जबरन ले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, नगर निगम भंडार के पीछे विनोबा बस्ती हाल राजीव नगर बीकानेर निवासी सुमित धारू पुत्र संजय वाल्मिकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैंने 22 दिसम्बर 2023 को सानिया के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद 10 मार्च को जाकिर हुसैन शेख, नसीरूदीन शेख, साहिल शेख, रुकसाना शेख व अन्य 10-15 लोग मेरे घर आकर पिताजी के साथ मारपीट की तथा सानिया को ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच आरपीएस हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।





