Thursday, January 16, 2025
Hometrendingलोकसभा चुनाव-2024 : पहले चरण की 12 सीटों में मतदान करने में...

लोकसभा चुनाव-2024 : पहले चरण की 12 सीटों में मतदान करने में आगे रहे शहरी मतदाता, जानें- सीटवार अध्‍ययन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण के मतदान में शहरी मतदाता आगे रहे हैं। शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से अधिक है। प्रथम चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पंजीकृत 71,92,296 मतदाताओं में से 43,72,053 मतदाताओं ने मतदान किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1,81,23,245 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,02,22,046 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस प्रकार शहरी क्षेत्रों में 60.79 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 56.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

गुप्ता ने बताया कि 8 लोकसभा क्षेत्रों में ग्रामीण के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक है। इसमें बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। जबकि, 4 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक है। इसमें गंगानगर, चूरू, अलवर और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

लोकसभा क्षेत्रवार ग्रामीण और 
(शहरी) क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 66.95 (65.57)

बीकानेर : 51.55 (60.05)

चूरू : 64.27 (61.48)

झुंझुनूं : 52.04 (56.15)

सीकर : 56.34 (62.53)

जयपुर ग्रामीण : 55.79 (59.51)

जयपुर : 60.18 (63.65)

अलवर : 60.12 (59.94)

भरतपुर : 52.95 (52.18)

करौली-धौलपुर : 48.85 (53.13)

दौसा : 55.22 (58.84)

नागौर : 56.06 (62.10)

गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 65.57 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 52.18 प्रतिशत मतदान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 66.95 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 48.85 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular