जयपुर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को यहां लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 आईएएस और आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये अफसर 14 विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाएंगे। इस बीच, राज्य सरकार ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।
मुख्यमंत्री गहलोत संबधित राज्यों से बात कर रहे हैं। प्रदेशों की सहमति के बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाने और दूसरे राज्य के मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने का सिलसिला शुरू होगा। उनको चरणबद्ध तरीके से लाया और भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रवासियों को घर आने के लिए पहले हेल्पलाइन नंबर 18001806127, ई-मित्र पोर्टल, ई-मित्र मोबाइल एप अथवा ई-मित्र कियोस्क पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य सरकार संबंधित राज्य सरकार से सहमति प्राप्त करेगी। पंजीकृत प्रवासी और श्रमिकों की संख्या के अनुसार उन्हें तय तारीख पर अपने घर जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। पंजीकरण करवाने वाले मजदूरों से कहा गया कि यदि वे अपने वाहन से आ रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी दें। संबंधित जिला कलक्टर इसके लिए पास जारी करेंगे। दूसरे प्रदेशों से लाए जा रहे सभी श्रमिकों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। राज्य सरकार प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लाने के अलावा राजस्थान में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों का भी पंजीकरण कर रही है।