Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingएम. एन. हॉस्पिटल में लीवर की गांठ लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से हटाई

एम. एन. हॉस्पिटल में लीवर की गांठ लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से हटाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के एम. एन. हॉस्पिटल में आंत को भी संकुचित कर रही लीवर की गांठ का उपचार पहली बार लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया गया है। अस्पताल का दावा है कि यह बीकानेर में लीवर की गांठ की सर्जरी का पहला मामला है जो लैप्रोस्कोपिक तकनीक द्वारा की गई। सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी में सुपरस्पेसलिस्ट डॉ. आशीष स्वामी ने बताया कि कोटगेट निवासी प्रतिभा मित्तल पेट दर्द की शिकायत लेकर एमएन अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में आई जांच करने पर पता चला कि लीवर के दाये हिस्से में 7.5 सेमी की गांठ है। यह गांठ दाई किडनी और बड़ी जिसके कारण रोगी सभी लक्षणों से पीड़ित थी।

डॉ. आशीष स्वामी ने बताया कि रोगी को 5 मिमी और 10 मिमी के केवल दोदो चीरे दिए गए थे। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. मनीराम, नर्सिंग स्टॉफ नदीम, शीशपाल, नाजमीन, जयवीर और सुनील ने सर्जरी में सहायता की। एमएन अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अली निर्बान ने सर्जिकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जटिल सर्जरी के लैप्रोस्कोपिक उपचार की उपलब्धि उल्लेखनीय है। पहले लोगों को इन सर्जरी के लिए जयपुर जाना पड़ता था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular