Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में लायंस क्लब ने रचा रक्तदान का नया कीर्तिमान, युवा स्वर्णकार...

बीकानेर में लायंस क्लब ने रचा रक्तदान का नया कीर्तिमान, युवा स्वर्णकार संस्थान ने किया सहयोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लॉयंस क्लब बीकानेर की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बीकानेर शहर समेत गांव कस्बों से पहुंचे। युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर जनसेवा का संकल्प लिया। शार्दुलगंज स्थित लॉयन क्लब भवन में आयोजित शिविर में तिरंगा हाथों में लेकर ठोल नगाड़ों के साथ समूह में रक्तदान के लिये पहुंचे युवाओं का लॉयंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सोनी व सचिव डॉ. हरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष उषा बंसल समेत लॉयंस क्‍लब के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में 1505 युवाओं ने रक्तदान किया।

आपको बता दें कि सेवा व्यवस्थाएं तथा नगर में विगत दस दिनों से जागरूकता अभियान में जुटी टीम युवा स्वर्णकार संस्था जिला बीकानेर, श्री कृष्ण सेवा संस्थान, श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ब्लड वारियर्स व कई संस्थानों की टीमों ने इस उत्सव रुपी रक्तदान शिविर मैं रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान बीकानेर शहर के कई मोहल्लों में जाकर रक्तदान का महत्व समझाया। 50 से अधिक महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया। नोखा, देशनोक, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, नापासर अन्य कई कस्बों आकर रक्त दान शिविर में रक्तदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।साथ ही श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सरकारी सेवारत कर्मचारी संघ मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के गणमान्य सेवाभावी लोगों का विशेष योगदान रहा।

शिविर में शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, किरण सोनी, छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी, श्री कृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सुंदर घुपड, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एचआर गौरी, बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनिल सोनी, युवा सचिव कैलाश सोनी, युवा स्वर्णकार सस्थान के प्रदेश सचिव पुखराज सोनी, बीकानेर वाईएसएस जिलाध्यक्ष श्रवण (रविकुकरा, देहात प्रभारी ओमप्रकाश सोनी (कांटा), राजेश बुटन, महेश डॉवर, ओमप्रकाश मोसुण, पीबीएम नर्सिंग स्टाफ के भरत तंवर समेत अनेक प्रबुद्धजन भी शामिल हुए है।

शिविर के शुभारंभ पर शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। यह अत्यंत पुण्य का काम है। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणादायी हैं। आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि जनसेवा जगत में रक्तदान सबसे बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान भाग्यशाली ही करते है। समयसमय पर ऐसे शिविर लगाकर समानता के काम के भागीदार बनें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular