बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान कानूनगो संघ उपनिवेशन से जुड़े पदाधिकारियों ने बुधवार को राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री अमराराम चौधरी को ज्ञापन देकर उपनिवेशन विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने ज्ञापन में भू-अभिलेख निरीक्षकों को सर्वे यंत्र जीपीएस मशीन दिलवाने, भू-अभिलेख निरिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची वर्ष 2013-14 से 2017-18 तक जारी करवाने, भू-अभिलेख निरीक्षकों की वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक की बकाया पदोन्नति नायब तहसीलदार पद पर किये जाने की मांग रखी।
उन्होंने मंत्री के समक्ष समस्या रखते हुए कहा की उपनिवेशन विभाग में 96 पटवारियों के पद रिक्त है। एक पटवारी के पास दो अतिरिक्त मंडलों का कार्यभार दे रखा है। ऐसी स्थिति में दूरदराज से आये किसानों के काम प्रभावत होते हैं। ज्ञापन में राजस्व लेखाकार, भू-अभिलेख निरीक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की गई है।