जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, कमजोर डिप्रेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान में 18 व 19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।