








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव में हो रही देरी के चलते कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त होने लगा है। आपको बता दें कि प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम की ओर से ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव को लेकर पहले 31 मई डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन इस तिथि तक चुनाव नहीं होने पर नई तारीख 15 जून तक सभी जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष और निचले स्तर पर चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की गई। अब दोनों ही डेडलाइन बीत गई है।
आपको बता दें कि संगठन में निचले और ब्लॉक स्तर पर चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश के 400 ब्लॉक में बीआरओ बनाए गए। इन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व और प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम को सौंप दी है। इसके बावजूद अभी तक आगे की कार्यवाही शुरू नहीं हो पा रही है। इससे नाराज हो रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में सवा साल के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी तक ब्लॉक और निचले लेवल पर चुनाव तो संपन्न नहीं हुए हैं जबकि विधानसभा चुनाव में बूथ लेवल, वार्ड और ब्लॉक लेवल संगठन को सबसे मजबूत इकाई माना जाता है। ऐसे में चुनाव देरी होने से कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।





