








बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी सेंटर की चिकित्सकीय व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बीते बुधवार को सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय शिक्षक राधेश्याम स्वामी की संदिग्ध हालातों में हुई मौत को लेकर उसकी बेटी प्रिया स्वामी ने सिस्टम पर कई सवाल दागे है।
प्रिया ने कहा कि मैँ भी कोरोना संक्रमण के कारण अपने पिता के साथ सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में भर्ती थी। प्रिया ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मेरे पिता की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं, बल्कि सुपर स्पेशिलिटी सेंटर के आईसीयू के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने की वजह से हुई है।
प्रिया ने बताया कि आईसीयू में शिफ्ट किये जाने से पहले मेरे पिता का ऑक्सीजन लैबल सही था और उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी। इसके बावजूद मेरे पिता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया, जहां ऑक्सीजन सप्लाई पहले से ही बाधित थी। मेरे पिता के लगाया गया ऑक्सीजन का सिलेण्डर भी खाली था, इसे लेकर मैं और मेरा भाई लगातार नर्सिग स्टाफ कर्मियों के समक्ष गुहार लगाते रहे। हमारी किसी ने सुनवाई नहीं की। आईसीयू प्रभारी ने भी हमारी बात नहीं सुनी। ऐसे में काफी देर तक तड़पने के बाद मेरे पिता की सांसे थम गई। प्रिया ने तल्ख अंदाज में आरोप लगाया है कि मेरे पिता की मौत के लिये कोरोना नहीं पीबीएम अस्पताल और सुपर स्पेशिलिटी सेंटर का सिस्टम दोषी है, जहां भर्ती रोगियों पीड़ा भोगनी पड़ती है।
हम नहीं होना चाहते थे भर्ती : प्रिया ने बताया कि पहले मेरा भाई राजेश पॉजिटिव आया था। इसके दो दिन बाद मेरी और पापा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। हम दोनों होम क्वारेंटाइन होना चाहते थे। क्योंकि मुझे भाई ने पहले ही चेता दिया था कि सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में हालात ठीक नहीं है और पीडि़तों के इलाज में घौर लापरवाही बरती जा रही है।
प्रिया ने बताया कि मैंने सीएमएचओ के समक्ष गुहार भी लगाई थी कि हमारा एक अलग घर है, जहां तमाम बंदोबश्त है। इस लिये मुझे और मेरे पापा को होम क्वारंटाइन कर दो,लेकिन उन्होने मना कर दिया और दबाव देकर हमें एंबुलेंस के जरिये सुपर स्पेशिलिटी सेंटर भिजवा दिया। जहां पहले से ही माहौल खराब था।
प्रिया ने बताया कि इस समूचे घटनाक्रम को लेकर मैंने जिला कलक्टर को अवगत कराया दिया है। मैँ चाहती हूं कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ कर्मियों की लापरवाही तथा सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में अव्यवस्थाओं के आलम के कारण मेरे पिता की मौत के लिये जिम्मेदारों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।
इनका कहना है…
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम का इस मामले को लेकर कहना है कि राधेश्याम स्वामी की मौत के मामले में लगाये जा रहे आरोप निराधार है। सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में ऑक्सीजन सेंट्रलाइज है, अगर ऑक्सीजन खत्म होती तो अन्य मरीजों को भी दिक्कत होती। दिवंगत मरीज के बाइपास सर्जरी हो रखी थी और वह डायबिटिज से भी पीडि़त था। मरीज के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं रही। हालात गंभीर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





