बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के अधीन कार्यरत लैब टैक्निशियन संवर्ग के 24 कर्मचारियों (10 तकनीकी सहायक व 14 वरिष्ठ लैब टैक्निशियन) को मार्च 2022 से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारी आर्थिक तंगी झेलने को विवश हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने हाल में न केवल पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और प्रिंसिपल को, बल्कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और भंवर सिंह भाटी को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन, इनकी सुनवाई अभी तक नहीं हो सकी है।
कर्मचारियों का कहना है कि संवर्ग की पोस्ट का आईएफएमएस (ऑनलाइन) नहीं चढने के कारण वेतन की समस्या बताई जा रही है, लेकिन इसके कौन जिम्मेदार या जवाबदार है, इस पर सभी मौन है। आपको बता दें कि कोविड संकटकाल में लैब टैक्निशियन ने अपनी जान पर खेलकर मरीजों की तीमारदारी की थी, लेकिन अभी वेतन की समस्या उपजने पर कोई सुनवाई नहीं होने से इनमें आक्रोश व्याप्त हो रहा है।