Friday, May 17, 2024
Hometrendingभाटी की हुंकार : चुनाव तो लड़ेंगे, रणनीति भी बनाएंगे, सिस्‍टम से...

भाटी की हुंकार : चुनाव तो लड़ेंगे, रणनीति भी बनाएंगे, सिस्‍टम से कहा- नहीं तो हम कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीकोलायत Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी रविवार को सुबह 10 बजे वार्ड नम्बर सात श्रीकोलायत रमेश पुरोहित के घर आगजनी वाले स्थान पहुंचे एवं मौका मुआयना किया साथ ही स्वर्गीय कमलेश कंवर रविंद्रसिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। साथ ही अन्य सरकारी मदद के लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार आदि को निर्देशित करने की बात कही। इसके बाद करीब 11 बजे देवीसिंह भाटी श्रीकोलायत के मुख्य बाजार पहुंचे एवं वहां पर शामियाना लगाकर पब्लिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार परवान पर है। लोग परेशान हो रहे हैं। कोई जवाबदेही नहीं है। प्रशासन एवं राज होश मे आ जाए, बाज आ जाए, नहीं तो हम कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाटी ने कहा कि कोलायत से चुनाव तो लड़ेंगे। इसकी रणनीति बाद में बनाएंगे। उन्‍होंने कहा कि कपिल सरोवर के कैचमेंट एरिया में अवैध खनन एवं रॉयल्टी ठेकेदारों के माध्यम से अवैध वसूली की सूचना मिली है जो असहनीय है। समय रहते प्रशासन इन सब चीजों को ठीक कर लें नहीं तो हम जनता के साथ हल्ला बोलेंगे जिसकी सब जिम्मेदारी राज की होगी।

उन्‍होंने बताया कि श्रीकोलायत मुख्यालय पर शीघ्र अग्निशमन केन्द्र या दमकल की व्यवस्था की जाए इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का जनहित में समाधान करवाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सोलर प्लांट की भरमार है हम अधिकारियों से ऐसी व्यवस्था की अपील करते है जिससे स्थानीय ग्रामीणों को प्रॉपर रोजगार मिले एवं अन्य कामों में भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले। जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुए दंगों पर भाटी ने कहा कि यह गहलोत सरकार की विफलता है कि मारवाड़ जैसी शांत जगह पर राज की शह पर दंगा हुआ जिसने राज्य की आत्मा पर चोट की है। भाटी ने कहा की बिजली, पेयजलापूर्ति आदि मुद्दों पर राज्य सरकार विफल है जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।

सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस मौके पर पूर्व शहर जिलाध्यक्ष भाजपा रामकिशन आचार्य, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह हाड़ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगेजसिंह भाटी, दियातरा सरपंच शिवसिंह, राणासर सरपंच पृथ्वीसिंह, सांखला बस्ती सरपंच गजजेसिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच खारी करणाराम कुम्हार, गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार, भोलासर सरपंच पवन जोशी, नादड़ा सरपंच दुर्गाराम सुथार, दुर्गाप्रसाद पुरोहित बिठनोक, सुखराम चांदोरा, ओमसिंह राजपुरोहित भानेका गांव, नेमीचंद पंचारिया पूर्व सरपंच, नारायणसिंह हदा पूर्व सरपंच, मनोहरसिंह झझु पूर्व सरपंच, रामसिंह गुड़ा पूर्व सरपंच, भूराराम मेघवाल पूर्व सरपंच, दुर्गाप्रसाद गहलोत, जेठू माली, राजकुमार उपाध्याय, किशोर पुरोहित, महेंद्रसिंह भोलासर, भूराराम ओड, सत्यनारायण साध, किशनसिंह भाटी, नरसीराम पंचारिया, चन्दनसिंह राजपुरोहित, एड ओमप्रकाश आचार्य, एड दिलीप सिंह राजपुरोहित, नेमूसिंह इन्दा, कोजूराम सुथार, समुन्द्रसिंह चानी, डूंगरसिंह नयागांव, खींवसिंह बरसलपुर, मदनसिंह भलुरी, समुन्द्रसिंह गोगडिय़ावाला, देवराजसिंह, राकेश रत्न, राकेश माथुर सहित कई लोग सम्मिलित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular