Monday, April 21, 2025
Hometrendingकुलदीप सर ने जोईन किया सिंथेसिस

कुलदीप सर ने जोईन किया सिंथेसिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से फिजिक्स के व्याख्याता कुलदीप छींपा ने सिंथेसिस जोईन किया है।

इसके पहले उन्‍होंने फिजिक्स वाला और अनएकेडमी कोटा में पढाया है। कुदीप छींपा ने एन.आई.टी. जालंधर से बी.टैक किया हुआ हैं। फिजिक्स में चार सालों का अनुभव नीट और आईआईटी कोचिंग का है। इस प्रकार के अनुभव को ध्यान में रखते हुए कुलदीप सर को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया हैं। इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 250 विद्यार्थी प्री-मेडिकल व प्री-इंजीनियरिंग में चयनित हो चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular