बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय में चल रही पशु चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों के शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सोमवार को सुबह शुरू हुआ। इस मौके पर सादुलपुर (चुरू) विधायक कृष्णा पूनिया अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंची।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अशोक गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान के कांग्रेस राज में किसानों, ग्रामीणों समेत हर वर्ग समुदाय के लिये कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।
सादुलपुर (चुरू) विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा खेलो के प्रोत्साहन के लिए प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में निकाय चुनावों और महाराष्ट्र में चल रहे राजनेैतिक घटनाक्रम से जुड़े सवालों को टालते हुए कृष्णा पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद लोगों को राहत मिली है। उन्होने कहा कि प्रदेश में खेलों और खिलाडिय़ों के बढावा देने के लिये राजस्थान सरकार धन और संसाधनों की कमी नहीं आने देगी।