








कोलकाता Abhayindia.com महानगर में कोरोना ने रोद्र रूप ले रखा है। इस बीच ऑक्सीजन का संकट लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है।
देशभर में ऑक्सीजन को लेकर मुश्किलें सामने आ रही है। इस स्थिति को देखते हुए लोगों की मदद के लिए महानगर में माहेश्वरी संस्थाएं आगे आ रही है। विषम परिस्थितियों के बीच समाज के जरुरतमंद परिवारों के लिए आवश्यकता पडऩे पर घर में ही ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध कराने के लिए संस्कृति संस्कार के साथ माहेश्वरी समाज की संस्थाएं पहल कर रही है।
इस सेवा कार्य को संचालित करने में मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा , महिला , युवा संगठन के साथ संस्कृति संस्कार संस्था के सदस्य पूरे तन मन से जुटे हैं। सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर बागड़ी , सचिव सुशील कोठारी, कोषाध्यक्ष किशनकुमार भंडारी, महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला बागड़ी, सचिव पुष्पा मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष कौशल्या बंग , युवा के अध्यक्ष बजरंग मूंधड़ा, सचिव संजय झंवर, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भूतड़ा व संस्कृति संस्कार की ओर से स्वपन बर्मन, घनश्याम सारड़ा, गज्जू चांडक इस काम भागीदारी निभा रहे हैं। पदाधिकारी के अनुसार आवश्यकता पडऩे पर घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की यह सेवा नि:शुल्क है।
दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से कुछ डिपोजिट रखकर ऑक्सीजन सिलेण्डर मांगने वाले जरुतमंद को देंगे। उसके बाद उन्हें रिफड भी वापस दिया जाएगा। समाज का कोई भी व्यक्ति जरुरत पडऩे पर इस सेवा को लेने के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन, आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ इस सेवा को लेने के लिए संस्था के प्रतिनिधि नंदकिशोर सादानी, अजीत बाहेती, कमल गट्टानी, भवानी शंकर मोहता, मयूर मलानी से संपर्क कर सकते है। सेवा लेने की स्थिति में मॉस्क व पाइप का चार्ज धारक को देना होगा।
रिपोर्ट: नारायण भूतड़ा





