Monday, December 23, 2024
Hometrendingकोलकाता : सिर चढ़कर बोला फुटबॉल का जादू, दो दिवसीय प्रतियोगिता...

कोलकाता : सिर चढ़कर बोला फुटबॉल का जादू, दो दिवसीय प्रतियोगिता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com पश्चिम बंगाल में खेला दिवस के रूप में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियागिताएं आयोजित की गई। इस दौरान बड़ा बाजार क्षेत्र के वार्ड 23 में तारासुंदरी पार्क में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें फुटबॉल खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया।

तारासुंदरी पार्क में मंगलवार रात को मैच में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

वहीं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। दूधिया रोशनी में हुए मैच का लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमी तारासुंदरी पार्क में जुटे। आयोजन कर्ता वार्ड के तृणमूल कांग्रेस सभापति स्वपन बर्मन ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य भर में हुए खेला दिवस के उपलक्ष्य में ही वार्ड कमेटी की ओर से यह आयोजन किया गया था। इसमे राज्य के विशिष्ट खेल प्रेमी एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुन बनर्जी अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

दो दिन तक लगातार दिन और रात चले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कई टीमों ने भागीदारी निभाई। राज्य में फुटबॉल के पुराने महत्व को दर्शाते हुए प्रसिद्ध फुटबॉल टीम ईस्ट बंगाल और मोहन बगान ने मार्च निकाला। प्रतियोगिता में विजेता टीम के साथ शामिल हुई अन्य टीमों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीएमसी के युवा नेता संजू बर्मन, समाजसेवी जेठमल रंगा, डॉ.अशोक सिंह, गज्जू चांडक, गोपाल पुगलिया, स्वयंप्रकाश पुरोहित, रवि ओझा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट : एनडी भूतड़ा, कोलकाता संवाददाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular