Sunday, April 20, 2025
Hometrendingकोलकाता : 75 बेड के सेफ होम में तब्दील होगा गोयनका अस्पताल......

कोलकाता : 75 बेड के सेफ होम में तब्दील होगा गोयनका अस्पताल……

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता Abhayindia.com कोरोना के विशेष प्रभावी समय को देखते हुए कोलकाता कॉरपोरेशन (केएमसी) और स्वास्थ विभाग की पहल पर मुक्तराम बाबू स्ट्रीट स्थित गोयनका अस्पताल को शीघ्र ही सेफ होम के रुप में तब्दील किया जाएगा।

मंगलवार को वार्ड 25 की समन्यवक स्मिता बक्सी कोलकाता कॉरपोरेशन और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ योजना को मूर्त रूप देने के लिए अस्पताल का दौरा किया। स्मिता बक्सी ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि फिलहाल इस सेफ होम में 75 बेड होंगे। कोलकाता विश्वविद्यालय के तहत आने वाले इस अस्पताल में अब ऑक्सीजन हब के साथ डॉक्टरी परामर्श की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. बक्सी के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में इलाके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं जरुरत पडऩे पर तुरंत ही मुहैया करवाने के उद्देश्य से ही इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

मंगलवार से ही इस योजना पर काम शुरु भी कर दिया गया है। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को संचालित करने वाले बोर्ड ऑफ एडनिस्ट्रेटर (बीओए) के सदस्य अतीन घोष का इस कार्य में पूरा सहयोग मिल रहा है।

रिपार्ट: सच्चिदानंद पारीक, कोलकाता ब्यूरो चीफ

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular