कोलकाता Abhayindia.com कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए कई संस्थाओं ने हाथ बढ़ाया है। अलग-अलग रूप में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई जा रही है। इसमें कई संस्थाओं ने कोरोना पीडि़त मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की है।
सामाजिक दृष्टि से लोग आज भी इस सहयोग की भावना से सेवा कर रहे हैं। कोलकाता में युवाओं की ओर से स्थापित किए गए ‘याराना सोश्यल’ कोरोना मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों तक युवाओं की यह टीम सुबह और शाम दोनों समय भोजन पहुंचा रहे हैं।
यह सेवा निशुल्क है। इसमें चौबीस घंटे पहले रजिस्ट्रेशन करवा कर कोई भी कोरोना प्रभावित परिवार लाभ उठा सकता है। इस सेवा कार्य के संचालन के लिए कोलकाता के टालीगंज, मिन्टो पार्क, बड़ाबाजार, हावड़ा, लेट टॉउन, बागुईहाटी इलाके में अलग-अलग टीम बनाई गई है। इसमें राहुल सुरेका, विशाल कोठारी, वासुदेव कोठारी, मनोज सोनी, नरेन सोनी, हार्दिक राठी, आदित्य कोठारी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
टीम के सदस्य नरेन सोनी के अनुसार कोरोना मरीज के घर खाना बड़ाबाजार के प्रतिष्ठित सुरभि भोजनालय से बनवाकर भिजवाया जा रहा है।
यहां भी चल रहा सेवा कार्य…
श्री सालासर बालाजी भक्तगण ( हावड़ा-कोलकाता) ने भी भोजन की सेवा शुरू की है । संस्था के राजेंद्र कुमार पींचा ने बताया कि कोरोना पीडि़त परिवारों के घर तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
यह सेवा मानवीय संवेदनाओं के तहत ही एक पहल है। पींचा ने कहा-सुबह और शाम दोनों ही समय यह व्यवस्था चल रही है। संस्था के संजय बच्छावत, नवरतन मल दुगड़, गजेंद्र राजपुरोहित, विकास बरमेचा, राजेश सेठिया, ज्ञान लोढ़ा सहित सदस्य इसमें सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
माहेश्वरी सेवा समिति भी सक्रिय…
आखातीज से माहेश्वरी सेवा समिति ने (अन्तर्गत-माहेश्वरी सभा) भी भोजन व्यवस्था में सक्रिय होने का संकल्प लिया है। समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ. बीडी मूंधड़ा एवं समिति के अन्य शुभ चिन्तकों की प्रेरणा से स्थानीय माहेश्वरी भवन में शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुचारू व्यवस्था की गई है।
माहेश्वरी सेवा समिति के सभापति अरुण कुमार लड्ढा, मंत्री गोपी किसन मूंधड़ा, संयोजक शंकर लाल सोमानी व अन्य सदस्य व्यवस्था के संचालन में जुटे है।
रिपोर्ट: सच्चिदानंद पारीक, कोलकाता ब्यूरो चीफ