बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नोखा निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग लड़की को कालूबास श्रीडूंगरगढ से उठाकर ले गए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर श्रीडूंगरगढ़ के बाना निवासी विक्रम भांभू, निकिता, भावना व अंकिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 341, 382, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी गई है।