Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में खुशहाली : यूपीएससी में हुआ खुशहाली सोलंकी का चयन, सीएम...

बीकानेर में खुशहाली : यूपीएससी में हुआ खुशहाली सोलंकी का चयन, सीएम ने दी बधाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज घोषित हुआ है। इस रिजल्‍ट के साथ ही बीकानेर में भी खुशियां छा गई। असल में, बीकानेर के एक्‍सईएन पति-पत्‍नी राजेश सोलंकी और संगीता सोलंकी की बिटिया खुशहाली सोलंकी को यूपीएससी की परीक्षा में 61वीं रैंक मिली है।

Bikaner's Khushhali Solanki selected in UPSC
Bikaner’s Khushhali Solanki selected in UPSC

खुशहाली के चयन के साथ ही परिवारजनों को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। इसी बीच, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी खुशहाली और उसके पिता राजेश सोलंकी से मोबाइल पर बात करके बधाई दी।

आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप करते हुए पहली रैंक हासिल की है। वहीं, अनिमेश प्रधान दूसरे नंबर पर रहे हैं। टॉप-3 में तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है।

आपको बता दें कि यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार आईएएस के लिए चुने गए हैं। वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के लिए चुने गए हैं। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है। 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं।

आपको यह भी बता दें कि सिविल सर्विस के लिए ली जाने वाली यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं। प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू)। यूपीएससी के अनुसार, परीक्षा के इस वर्ष इंटरव्यू का समापन 9 अप्रैल 2024 को हुआ था। आईएएस के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक इंटरव्यू चले। विभिन्‍न चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं।

यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular