





बीकानेर Abhayindia.com उत्सवधर्मी शहर बीकानेर अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं के चलते देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। धर्म नगरी बीकानेर में हर त्यौहार और परंपराओं का पूरे उत्साह के साथ निर्वहन किया जाता है इसी कड़ी में इन दिनों शहर में चल रहे गणगौर पर्व के दौरान स्थानीय धरणीधर मैदान में लगातार चौथे वर्ष “खेलण दो गणगौर-2025″ दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा।
बीकानेर के अग्रणी न्यूज पोर्टल आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में एसबीआई बैंक भी मुख्य सहयोगी हैं। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में 28 मार्च शुक्रवार को महोत्सव के पहले दिन दातणीया कॉम्पिटिशन और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता होगी वहीं दूसरे दिन 29 मार्च शनिवार को गणगौर वॉक और मिस गणगौर प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान और सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम धरणीधर तालाब पर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होगा।
खेलण दो गणगौर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन हुआ जिसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, पण्डित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), ब्यूटीशियन आरती आचार्य, एसबीआई के उप महाप्रबंधक अरबिंद कुमार भट्ट,सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, सहायक प्रबंधक राजेन्द्र गोयल, लाइजनिंग ऑफिसर करण पाल सिंह भाटी, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, उद्योगपति एवं व्यवसायी राजेश चुरा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, बीजेपी नेता राजकुमार किराडू, समाजसेवी कन्हैयालाल भाटी, भाजयुमो नेता वेद व्यास, जसराज सिंवर, इंद्राक्षी कंसल्टेंट के राहुल व्यास-योगेश पुरोहित, बेसिक कॉलेज के रामजी व्यास, आनंद भादाणी (मुम्बई), टीम धरणीधर के रामकिशन आचार्य, टन्नु काका आचार्य, मालचंद सुथार, बल्लभ आचार्य, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, केशव ज्वेलर्स के योगेश पुरोहित के हाथों हुआ।





