







बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा को पुन: आंदोलन प्रारंभ पूर्व नोटिस भेजकर राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय सरबन अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी विभागों आयोगों, निकायों, निगमों, बोर्डों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग बाबुओं को ग्रेड पे 3600 देने की मांग की है।
आचार्य ने बताया कि 25 मई तक ग्रेड पे 3600 के आदेश प्रसारित नहीं किये गये अथवा इस संबंध में अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया तो मुख्यमंत्री आवास जयपुर से पैदल यात्रा दिल्ली के लिए प्रारंभ कर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी के आवास तक जाकर राजस्थान के बाबूओं की पीड़ा एवं राजस्थान सरकार की हठधर्मिता को व्यक्तिश: वार्ता एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।



