Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर के जोशी को राज्‍यपाल से इसलिए मिला यह राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान...

बीकानेर के जोशी को राज्‍यपाल से इसलिए मिला यह राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मानित किया। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता एवं हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक अश्विनी भगत इस दौरान अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राज्य स्तरीय समारोह के दौरान गत वर्ष बीकानेर जिले में निर्वाचन से संबंधी स्वीप कार्यों के सम्पादन में उल्लेखनीय कार्य करने पर जोशी को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। जोशी ने गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य किया था।

समारोह में जोशी सहित प्रदेशभर की 23 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जोशी को मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के संचालन में सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। जोशी को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अलर्ट : आज और कल ठीक रहेगा मौसम, सोम-मंगल को बारिश-ओले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular