







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने रविवार को दुर्गाष्टमी पर्व के मौके पर तड़के देशनोक स्थित विश्वविख्यात मां करणी के मंदिर में धोक लगाई।
इस अवसर पर उनके साथ युवा भाजपा नेता प्रवेश कुमार जोशी, सवाई सिंह, पांचीलाल जोशी सहित अनेक मौजूद थे। यहां व्यास मां करणी की जोत में भी शामिल हुए। इसके बाद बीकानेर खेतेश्वर बस्ती स्थित श्री खेतेश्वर मंदिर में व्यास ने संत तुलछाराम से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।



