Thursday, April 24, 2025
Hometrendingसेमूनौ स्कूल के विद्यार्थी जयंत और भानवी ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया...

सेमूनौ स्कूल के विद्यार्थी जयंत और भानवी ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल रानी बाजार के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कॉनक्वेस्ट आईक्यू ओलंपियाड में केजी के छात्र जयंत कुमार ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट भाषण प्रतियोगिता में कक्षा चार की भानवी शेखावत ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

इंस्‍टीट्यूट के कक्षा 10 के छात्र मनन अग्रवाल, सौम्य जैन एवं निखिल अग्रवाल ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ साइंस में स्वर्ण पदक हासिल किया है। स्कूल में कक्षा आठ का छात्र अक्षय कुमार, कक्षा 6 की छात्रा रश्मि दफतरी, कक्षा 5 का ईशान शर्मा, कक्षा 4 की भानवी शेखावत ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ साइंस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कक्षा 8 की छात्रा दृष्टि शर्मा ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एवं इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ साइंस मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। सेमूनो संस्था की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की इन तरह की बहुआयामी प्रतियोगिताओं से बालक का सर्वांगीण विकास होता है। सभी छात्र एवं छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में पूरी लगन एवं उत्साह से भाग लिया। विद्यालय ने बहुत ही कम समय में अपने अथक प्रयासों से इतनी उपलब्धियां प्राप्त की है। हीरे की खोज, कारिस्मेटिक किड्स कांटेस्ट के पारितोषिक वितरण व वार्षिक उत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular