Sunday, April 20, 2025
Hometrendingजाट मैरिज ब्‍यूरो की खाजूवाला कार्यकारिणी गठित, दहेज नहीं लेने वाले एक...

जाट मैरिज ब्‍यूरो की खाजूवाला कार्यकारिणी गठित, दहेज नहीं लेने वाले एक दर्जन लोग सम्‍मानित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की ओर से खाजूवाला तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस अवसर पर दहेज नहीं लेने वाले जाट समाज के बारह लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

जाट समाज मैरिज ब्यूरो बीकानेर के अध्यक्ष पेमाराम सारण एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने कल जाट धर्मशाला, खाजूवाला में जाट समाज के खाजूवाला क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों की मीटिंग करके लम्बी चर्चा के बाद जाट समाज के लोगों की सर्वसम्मति से जाट मैरिज ब्यूरो, खाजूवाला की कार्यकारिणी का गठन किया। जाट मैरिज ब्यूरो, बीकानेर संस्था के सचिव बीरबल मूण्ड ने बताया कि खाजूवाला कार्यकारिणी में मनीराम जी लेघा (अध्यक्ष), कानाराम जाखड़ (उपाध्यक्ष), पतराम पुनियाँ (उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश झोरड़ (सचिव), रेवंतराम गोदारा (कोषाध्यक्ष), रणवीर भाम्भू (सरंक्षक), सुरजाराम गोदारा (सदस्य), प्रेमकुमार खोत (सदस्य), मघाराम गोदारा (सदस्य) बनाए गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि जाट समाज मैरिज ब्यूरो का उद्देश्य है कि समाज के विवाह योग्य लड़के लड़कियों के रिश्ते सुगमता से हो। इसके लिए जिले की प्रत्येक तहसील में एक कार्यकारिणी बने जो समाज के विवाह योग्‍य बच्चों के बायोडेटा एकत्रित करके सुगम रिश्ते सुझाने का कार्य करें। इसी कड़ी में पहले लूणकरणसर में कार्यकारिणी बनाई और कल खाजूवाला में नई कार्यकारिणी का गठन किया तथा इसी कड़ी में आने वाले दिनों में सभी तहसीलों में कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। जिसमें उन लोगों को शामिल किया जायेगा जो रिश्ते करवाने में रुचि रखते हो। इसी के साथ कल खाजूवाला क्षेत्र के उन लोगों को संस्था द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों की शादी बिना दहेज के शगुन का एक रुपया नारियल लेकर शादी की। उनको संस्था के अध्यक्ष पेमाराम सारण व पूरी कार्यकारिणी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भगीरथ ज्याणी, अध्यक्ष जाट धर्मशाला, खाजूवाला, प्रभु डूडी, रघुवीर ताखर, पतराम पुनियाँ, मनीराम लेघा, करणाराम जाखड़, भगीरथ गोदारा, कर्ण पुनियाँ, रणवीर भाम्भू, रूपाराम जांगू, मंगलाराम जांगू, श्रवण भाम्भू, सुनील  पुनियाँ, रेवंतराम गोदारा, हंसराज कुकणा, रामकुमार गोदारा, गिरधारी कुकणा, हरीराम पुनियाँ, रामलाल कड़वासरा, रामप्रताप सियाग, रामरख कस्वां, हरिराम जाखड़, रामकिशन कस्वां, रामप्रताप भादू, रणसिंह पुनियाँ, तोलाराम जाखड़, प्रेमकुमार खोथ एवं जाट मैरिज ब्यूरो, बीकानेर की तरफ से पेमाराम सारण, हड़मान गोदारा, रामचन्द्र दुसाद, रामेश्वर जाखड़, अमराराम डूडी, किसन जांघू (हाकमजी), गोपाल तरड़, भोमराज गाट, शंकर लाल सारण, आनंद कस्वां, बीरबल मूण्ड, प्रेम धतरवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular