Thursday, January 16, 2025
Hometrendingजाम्भाणी साहित्य संगोष्ठी 16 को घड़साना में, प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

जाम्भाणी साहित्य संगोष्ठी 16 को घड़साना में, प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर और पटेल सह शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय घड़साना के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिसंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। संगोष्ठी का विषय “वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में गुरु जम्भेश्वर जी के सिद्धांतों की उपादेयता” रहेगा।

अकादमी के महासचिव विनोद जम्भदास ने बताया कि इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह तेनगुरिया, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, श्रीगंगानगर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) इंद्रा बिश्नोई अध्यक्षा जाम्भाणी साहित्य अकादमी करेंगी। विशिष्ट अतिथि राजाराम धारणियां वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाम्भाणी साहित्य अकादमी, चंद्रमोहन पेड़ीवाल संरक्षक व्यापार मंडल घड़साना एवं डॉ. सुरेन्द्र सहारण, प्राचार्य, जी.वी. बीएड कॉलेज संगरिया (हनुमानगढ़) रहेंगे।

संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. रोहिताश सुथार एसोसिएट प्रोफेसर (से.नि.) उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा, डॉ. राजेंद्र गोदारा परीक्षा नियंत्रक टांटिया विश्वविद्यालय, श्री गंगानगर, डॉ. मनीषा चौधरी एसोसिएट प्रोफेसर (इतिहास) दिल्ली विश्वविद्यालय, इंजी. आर. के. बिश्नोई पर्यावरण प्रमुख दिल्ली विद्या भारती शिक्षण संस्थान, सुरेन्द्र सुन्दरम सुप्रसिद्ध कवि एवं व्याख्याता श्री गंगानगर, डॉ. नरेन्द्र बिश्नोई सहायक प्रोफेसर (विधि विभाग) दिल्ली विश्वविद्यालय अपना उद्बोधन देंगे। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के थीम पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

पटेल शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण ट्रस्ट घड़साना  के अध्यक्ष निहालचंद बिश्नोई ने बताया कि इस संगोष्ठी स्थानीय लोगों के अलावा रावला, खाजूवाला, रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, जैतपुर, डाबला, पदमपुर आदि धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और सांचौर, जोधपुर, बीकानेर, मुम्बई, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से भी प्रतिभागी आ रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular