चूरू Abhayindia.com जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न व्यवसायों के लिए अनुदेशक के रिक्त पदों के लिए अतिथि अनुदेशक के आवेदन मांगे गए हैं।
आईटीआई उपनिदेशक इरशाद खान ने बताया कि संस्थान में विद्युतकार, मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स, वायरमैन, पलम्बर, मैकेनिक डीजल, फीटर, मैकेनिक आर एण्ड एसी, सोलर टेक्नीशियन तथा कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इंजिनियरिंग ड्राईंग, एम्प्लोयबिलिटी स्किल, आई.टी. लेब इत्यादि व्यवसायों के रिक्त पदों पर सत्र 2024-25 के लिये अतिथि अनुदेशक के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गेस्ट फेकल्टी पर इन पदों को मानदेय/पारिश्रमिक के आधार पर निर्धारित योग्यताधारी (डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई के साथ वांछित अनुभव तथा सीआईटीएस/एनसीआईसी अनिवार्यता) आवेदक/सेवानिवृत्त कार्मिक 30 अगस्त दोपहर 2 बजे तक अपने आवेदन व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करवा सकते हैं।