









बीकानेर Abhayindia.com अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में होटल वृंदावन रिजेंसी में गौर पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में 300 से ज़्यादा भक्तों ने श्री चैतन्य महाप्रभु जो कि साक्षात राधा कृष्ण है, उनका प्राकट्य उत्सव मनाया।
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के केंद्र अधिकारी संकर्षण प्रिय दास ने बताया कि इस महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने नृत्य किया, श्री चैतन्य महाप्रभु के दयालु स्वभाव पर भजन गाये। इस कार्यक्रम में दो नाटक प्रस्तुतियाँ भी शामिल थी, एक नाटक में श्री चैतन्य महाप्रभु के बाल्य लीला परदर्शित की गई। एक नाटक में महाप्रभु की अहैतुकी करुणा प्रदर्शित की गई। सभी भक्तों ने मधुर स्वर में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम-राम हरे-हरे के कीर्तन से महाप्रभु का प्राकट्य दिवस मनाया। कार्यक्रम में श्री गौर निताई का सुंदर अभिषेक भी किया गया।
महोत्सव में महाप्रभु की महिमा गुणगान पर संकर्षण प्रिय दास ने प्रवचन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि भगवत प्राप्ति जो अन्य युगों में बहुत कठिन थी जिसमे कई प्रकार का दान तपस्या आदि करना पड़ता था, वह भागवत प्राप्ति महाप्रभु की कृपा से कलयुग में अत्यंत सहज हो गई है, हमें केवल हरे कृष्ण महामंत्र जपना है, नाचना है और भगवान का प्रसाद ग्रहण करना है।





