








स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2021 की शुरुवात कल हो चुकी है जिसमे MI को RCB ने पहले मैच में हरा दिया था। आज टूर्नामेंट का दूसरे दिन बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। भारत में क्रिकेट की बात हो और एमएस धोनी की बात न हो ये कैसे हो सकता है। दूसरे दिन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा।
IPL 2020 में धोनी की कप्तानी वाली CSK का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, टीम ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार मैच हारे उसके बाद टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था कि CSK प्लेआफ में नहीं जा पाई। टीम अब तक तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। इस बार दोनों टीमों की कोशिश होगी कि पहला मैच जीतकर लीड बनाई जाए।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली DC टीम बैटिंग की शुरुवात पृथ्वी शॉ और शिखर धवन कर सकते है वही मिडिल आर्डर में स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टॉयनिस जैसे जबरदस्त खिलाडी मैच का रुख बदल सकते है। बोलिंग की कमान शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर के पास रहेगी।
वही धोनी की की कप्तानी वाली CSK टीम बैटिंग की शुरुवात फॉफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड कर सकते है वही मिडिल आर्डर में अंबाती रायूडू, सुरेश रैना, सैम करन, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैच को सम्भालने को तैयार है। बोलिंग की बात करें तो रवि अश्विन, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा धोनी की टीम ताकत को बढ़ा रहे है।





