Monday, November 25, 2024
Hometrendingराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान के अंतर्गत सब हैल्थ सेंटर-हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हैल्थ अफसर (CHO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इन संविदा पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कैटेगरीवाईज/मैरिट वाईज सफल अभ्यर्थियों को छह माह का ब्रिज कोर्स (सामुदायिक स्वास्थ्य विषय पर) IGNOU के माध्यम से करवाए जाकरकोर्स में सफल रहे अभ्यर्थियों को चिन्हित सब हैल्थ सेंटर-हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (CHO) के रूप में संविदा आधार पर लगाया जाएगा।

उक्त पद पर आवेदन करने के संबंध में जिलेवार पदों का विवरणन्यूनतम शैक्षणिक योग्यताकार्यानुभवअधिकतम आयुमासिक वेतनकार्य आधारित प्रोत्साहन राशिआवेदन शुल्क तथा भर्ती के संबंध में आवश्यक मापदंड एवं शर्तों आदि का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।

खास बातें….

पदों की संख्या : 2500

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से B.Sc.Nursing या GNM कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 रूपएओबीसी (Non Creamy layer) वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 300 रुपए और SC/ST के लिए भी आवेदन शुल्क 300 रूपए ही लिया जाएगा।

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : गैंगरेप की एक और वारदात उजागर, तीन युवकों पर केस दर्ज

कोटगेट इलाके में देर रात टूटे दो दुकानों के ताले, दुकानदारों की….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular