Friday, February 21, 2025
HometrendingInternational Camel Festival In Bikaner कोमल बनी मिस मरवण, जोशी मिस्टर बीकाणा

International Camel Festival In Bikaner कोमल बनी मिस मरवण, जोशी मिस्टर बीकाणा

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival In Bikaner) के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं देशी-विदेशी पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं, नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने मिस मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। कोमल सिद्ध ने मिस मरवण का खिताब जीता। हर्षिता मारू उपविजेता रही। इसी प्रकार रविंद्र जोशी मिस्टर बीकाणा चुने गए। इस प्रतियोगिता में योगेश शर्मा और शाश्वत राजपुरोहित संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान बीकाणा फैशन शो भी आयोजित किया गया।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान गिरधर व्यास और पूर्व मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा मौजूद रहे।विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम तैयार करने में सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास, सांख्यिकी निरीक्षक मनीष पुरोहित और कनिष्ठ सहायक अंकित पुरोहित का योगदान रहा।

फोक नाइट में दिखी देश की सांस्कृतिक विरासत की झलक
ऊंट उत्सव के दौरान शनिवार को डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में फोक नाइट आयोजित हुई। इसमें तेजरासर के बिबू खां फ्यूजन फोक म्यूजिक बैंड ने मनमोहक स्वर लहरियां बिखेरी। बीकानेर की नृत्यांगना मानसी सिंह पंवार ने भवई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान महाराष्ट्र का सौनगी मुखौटे नृत्य, हरियाणा घूमर फाग, जम्मू कश्मीर का रहूस नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, पुरुलिया का कार्तिक, भरतपुर का मयूर नृत्य और गुजरात का राठवा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा, किशोर सिंह राजपुरोहित और रविंद्र हर्ष ने किया।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular