Thursday, September 19, 2024
Hometrendingश्रमिकों के लिए कैरी का पानी, छाछ, शर्बत के प्रबंध के निर्देश

श्रमिकों के लिए कैरी का पानी, छाछ, शर्बत के प्रबंध के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्यों पर सुविधाओं के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत मनरेगा कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं पंचायत में भामाशाहों के माध्यम से कैरी का पानी, छाछ, नींबू पानी या शरबत आदि व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं।

अधिशासी अभियंता (ईजीएस) धीर सिंह गोदारा ने बताया कि कार्यस्थल पर विश्राम के लिए शेड तथा इलेक्ट्रॉल या ग्लूकोज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस श्रंखला में कार्य स्थल पर 5 वर्ष से कम उम्र के 5 से अधिक बच्चे महिला सहित आते हों, तो एक महिला मजदूर उन बच्चों की देखभाल के लिए लगाई जाएगी, जिसे योजना अंतर्गत निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।

योजना के तहत कार्य स्थल पर छोटे बच्चों को सुलाने व लेटने के लिए छाया व झूलों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्रमिकों के कार्य का समय प्रातः 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विश्राम काल रहित किया गया है। इसी श्रंखला में यह निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular