Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरइंस्पेक्टर को छह हजार रुपए की घूस लेते दबोचा

इंस्पेक्टर को छह हजार रुपए की घूस लेते दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शराब के दुकानदार से मंथली के रूप में छह हजार रुपए लेते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रेप की यह कार्रवाई मंगलवार को की गई है। ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक हनुमानगढ़ में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और कांस्टेबल हरबंस को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि इंस्पेक्टर हुकुम सिंह शराब दुकानदार से मंथली के नाम पर छह हजार रुपए मांग रहा है। इस पर ब्यूरो ने अपना जाल बिछा दिया। ट्रेप की कार्रवाई के दौरान छह हजार रुपए नगद बरामद कर लिए गए। यह कार्रवाई ब्यूरो की बीकानेर चौकी की अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देश पर एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई।

गौरतलब है कि बीकानेर संभाग में शराब की अवैध बिक्री को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आ रही है। इसके बावजूद इस पर प्रभावी रूप से अंकुश नहीं लग रहा है। बीकानेर की ही बात करें तो यहां रात्रि आठ बजे के बाद भी शराब की दुकानों पर अवैध रूप से बिक्री हो रही है। फिर भी संबंधित विभाग और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से यह संदेह उपज रहा है कि कहीं न कहीं मिलीभगत तो हो ही रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular