








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहरी क्षेत्र से सटती हजारों बीघा सरेह नथानिया गोचर भूमि में सेवण घास लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी शुरूआती सोमवार सुबह से कर दी गई है। सूरत सेवा समिति की ओर से सेवण घास लगाने का यह पावन कार्य किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने बताया कि धर्म की विजय की अवधारणा के साथ प्राणियों में सद्भावना हो और गौ माता भूखी और प्यासी न रहे इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरेह नथानिया में सेवन घास लगाने का यह पुनीत कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में सेवण घास का माहौल हो जाएगा जिससे गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी।





