बीकानेर Abhayindia.com इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड विजेता कुमारी गंगा पुत्री विमल कुमार खुडिया का श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के अध्यक्ष रामलाल भोभरीया के नेतृत्व में साफा, शाल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।भोभरीया ने खुडिया निवास भीनासर में गंगा को बधाई व भविष्य में उच्च पद प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। पूर्व अध्यक्ष पप्पुराम लखेसर ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आगे बढाने के हर समय मदद करने की बात की। श्री कुम्हार महासभा के मुख्य महासचिव भंवरलाल लिम्बा ने बताया कि अकादमिक व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में समाज के हर विधार्थी के लिए श्री कुम्हार महासभा मदद करने लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के किये हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष किसनलाल गेधर ने बताया कि समाज में गंगा की तरह हर बालिका आगे बढ़े। गंगा के पिताजी विमल खुडिया ने गंगा के सम्मान के प्रति खुशी जाहिर की व कुम्हार समाज का आभार व्यक्त किया। बस्तीराम मंगलाव, भंवरलाल मंगलाव, देवकिशन सोखल, महेंद्र कुमार भोभरीया, मोहनलाल गुरीया, फुसाराम भोभरीया, गणपत खुड़िया, चतुराराम खुडिया, रामचन्द्र खुडिया, लोकेश गेधर, पुरखाराम खुडिया, श्रीकिशन खुडिया, आसुराम खुडिया, मनीष खुडिया व समाज के बालिकाओं ने बधाई दी।