







बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में शिक्षा विभागीय कर्मचारियों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना लगाने के नोटिस के सम्बन्ध में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन प्रतिभा देवठिया (आर.ए.एस.) से हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुसार धरना स्थगित कर दिया गया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि एक जुलाई को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया के साथ दो दौर की वार्ता हुई। इसमें निम्नानुसार सहमति बनी…
1. मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के पदस्थापन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किये जाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को तत्काल भेज दिया जायेगा।
2. कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 1986 के कार्मिकों के सम्बन्ध में निदेशालय द्वारा पत्र क्रमांक शिविरा/माध्य/सा.प्र./बी-1/या.स. 8621/बृजेश मिश्रा/2023 दिनांक 15.05.2024 के द्वारा वरिष्ठ सहायकों के 477 एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के 408 कुल 885 छायापदों की स्वीकृति के प्रस्ताव पर राज्य सरकार स्तर से तत्काल पद जारी करने के लिए निदेशक की ओर से अर्द्धशासकीय पत्र शासन को प्रेषित किया जायेगा।
3. केडर रिव्यू संशोधित पद 01.04.2017 एवं 01.04.2023 को सम्मिलित करते हुए तीन सन्तान के मामलों में शासन स्तर से प्राप्त छायापदों को सम्मिलित करते हुए मण्डल स्तरों एवं निदेशालय स्तर पर समुचित कार्यवाही, दिव्यांगजनों के पदौन्नति में आरक्षण के प्रावधानों एवं पंचायती राज से आये कार्मिकों के मामले में रिव्यु डीपीसी की कार्यवाही अविलम्ब मण्डलों एवं निदेशालय स्तर पर की जायेगी। इस सम्बन्ध में मण्डल अधिकारियों को भी कठोर निर्देश जारी किये जायेंगे।
4. निदेशालय में सामान्य प्रशासन के मंत्रालयिक कर्मचारियों के डीपीसी कार्य को सफलतापूर्वक एवं समयबद्ध सम्पन्न कराने हेतु एक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को लगाने के आदेश तत्काल जारी किये जायेंगे।
5. वर्ष 2017-18 से लेकर वर्ष 2024-25 तक की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी जुलाई माह में ही जिलों, मण्डलों एवं निदेशालय स्तर पर कर दी जाएगी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किये जायेंगे।
वार्ता में शिक्षा प्रशासन की ओर से प्रतिभा देवठिया आर.ए.एस अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, इन्द्रा चौधरी उपनिदेशक प्रशासन, भूपेन्द्र सिंह चौहान अनुभाग अधिकारी सामान्य प्रशासन तथा संगठन की ओर से कमलनारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, मदनमोहन व्यास प्रदेश संस्थापक, राजेश व्यास प्रदेश संरक्षक, विष्णु पुरोहित प्रदेश परामर्शक, गिरजाशंकर आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, राजेश पारीक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवरत्न जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष शामिल रहे।
प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि शिक्षा प्रशासन से हुई वार्ता एवं सहमति को देखते हुए अतिरिक्त निदेशक प्रशासन प्रतिभा देवठिया के द्वारा दिये गये एक माह में कार्यवाही सम्पन्न करने के ठोस आश्वासन एवं अनुरोध को स्वीकार करते हुए संघ ने 02.07.2024 से शिक्षा निदेशालय में दिये जाने वाले अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना माननीय शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, अतिरित निदेशक प्रशासन, उपनिदेशक प्रशासन, समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, जिला कलेक्टर बीकानेर एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर को दे दी गई है।



