








बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी के बाद से ही शहर में पेयजल आपूर्ति संकट गहराता जा रहा है। पानी की किल्लत के चलते लोग टैंकर खरीदने को मजबूर है।
वहीं जलदाय विभाग शहर की जलापूर्ति करने के लिए एक-एक दिन के अन्तराल से पानी की सप्लाई कर रहा है। ऐसे में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। हालात पूरे शहर में एक समान है। गर्मी के तेवर भी तीखे है, ऐसी स्थिति में पानी की खपत भी बढ़ गई है। जनता प्याऊ क्षेत्र में इन दिनों पानी की किल्लत बढ़ गई है।
क्षेत्र के गुरुदत्त बोडा के अनुसार एक-एक दिन के अन्तराल से पानी आता है, लेकिन वो भी पूरा नहीं आता, ऐसे में जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होती। महंगे दामों में टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। गली में 3 इंच की लाइन बहुत पुरानी है और वो भी जमीन के अंदर बहुत ज्यादा है इस कारण भी समस्या हो रही है। क्षेत्र के वाशिंदों का कहना है कि बड़ी लाइन डालने से काफी हद तक निजात मिल सकता है।





