बीकानेर Abhayindia.com रेल से माल यातायात बढ़ाने के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल प्रयास कर रहा है। इसके लिए बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ फ्रेट मार्केटिंग विषय पर चर्चा की।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.एल.मीणा ने व्यापारियों को रेलवे की ओर से दी जा रही रियायतों का उल्लेख करते हुए अधिक से अधिक लदान बढ़ाने की बात कही। साथ ही व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कोलायत से जाती है क्ले…
बीकानेर की कोलायत तहसील में मिट्टी(क्ले) की खदाने हैं, यहां से देश के विभिन्न राज्यों में क्ले जाती है, रेलवे की मंशा है कि क्ले व्यापारी उसका लादान रेल से करें, इसके अलावा अन्य उत्पाद भी बीकानेर से अन्य राज्यों में जाता है, रेलवे इनका परिवहन कर राजस्व बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा बीकानेर से भुजिया-पापड़, साडिय़ां, सूखी सब्जियां सहित कई तरह की वस्तुएं ट्रेन से अन्य राज्यों में जाता है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक सुनील मेहला, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रथम जितेन्द्र शर्मा सहित रेलवे के संबंधित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही राजस्थाान माईन्सर एवं मिनरल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चांदना , संरक्षक राजेश चूरा ,एवं सचिव सौरभ चांदना , मूलचंद डागा, दिलीप सिंह सोलंकी, विजय चंद डागा, नील कमल पांडे, दिनेश काकडा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यीक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य अनन्तय वीर जैन आदि मौजूद रहे।