बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के बाद बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम सीटों पर कांग्रेसी खेमे में कुछ सक्रियता बढ़ गई है।
गहलोत ने यहां जनसभा को संबोधित करने के अलावा पार्टी के सक्रिय और असंतुष्ट नेताओं से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लिया। इस दरम्यान उन्होंने सभी को तन-मन और धन से चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जुटने का आह्वान किया। उनके दौरे के बाद कांग्रेस के कई चेहरे अब बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर तथा बीकानेर पश्चिम से प्रत्याशी बी. डी. कल्ला के पक्ष में खुलकर सामने आने लगे हैं।
ashok gahlot
कोलायत में मां के साथ चुनावी समर में उतरी भाटी परिवार की गीतांजलि