Sunday, April 27, 2025
Hometrendingसुथार समाज के "सुथार पुस्तकालय व ज्ञान केंद्र" का शुभारंभ

सुथार समाज के “सुथार पुस्तकालय व ज्ञान केंद्र” का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सुथार समाज के सक्रिय राज्य स्तरीय संगठन श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा शैक्षणिक स्तर को गति देने व होनहार बच्चो को प्रोत्साहन देने के तहत सुथार समाज पुस्तकालय अभियान के तहत सुथार समाज पुस्तकालय व ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया। पुस्तकालय के लिए भवन समाजसेवी झंवरलाल चुयल की तरफ से संगठन को समर्पित किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने अवगत कराया कि पुस्तकालय में पुस्तकों, अखबार व कंप्यूटर्स सहित सामग्री संगठन द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। संगठन के स्वयंसेवक भोमराज सुथार ने सभी का स्वागत करते हुए मिशन का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, अध्यक्ष श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड व बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की उपस्थिति रही।

व्यास ने बताया कि संगठन का शानदार प्रयास है, शिक्षा जीवन का मूल आधार है। पुस्तकालय एक शानदार कदम है। सुथार समाज के हर काम मे वो तैयार रहेंगे। रामगोपाल सुथार ने बताया कि सुथार समाज मे संगठन शिक्षा, चिकित्सा व रक्तदान में शानदार कार्य कर रहा है। आज यह कदम आने वाले दिनों में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इस कार्यक्रम में पार्षद वीरेंद्र करल, सुगनचंद सुथार, भजन सम्राट शिव सुथार, पूर्व पार्षद मेघराज सुथार, अध्यक्ष पवन मांकड़, लालचंद खोखा, चौरुलाल सुथार, परमेश्वर सुथार, चतुर्भुज सुथार, भागीरथ मांडण, प्रदीप मांकड़, शिक्षाविद ओमप्रकाश चुयल, शिव सुथार डीपी सुथार, झंवरलाल, मनोज, धनराज, कालूराम रायसिंहनगर, वेदप्रकाश सुथार, मोतीराम सुथार, अशोक सुथार, कैलाश सुथार, नंदकिशोर पांचू, माणक सुथार गोपाल खोखा, मालचंद सुथार, राम सुथार सहित सुथार समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular