बीकानेर Abhayindia.com श्री भोमियाजी मंदिर के नवनिर्माण का कार्य आज ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर महंत कृष्णदास महाराज के सानिध्य में भव्य सुंदरकांड के साथ शुरु किया गया।
इस अवसर पर भोमियाजी सेवा संस्थान राजेरां (रजिस्टर्ड) के कार्यालय का उद्घाटन मंदिर के सामने मुख्य पुजारी बुधाराम सारस्वत एवं संस्था के अध्यक्ष खेतीलाल पुगलिया ने किया। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष कोजुराम सारस्वत, महासचिव डूंगरराम गोदारा, संस्था के सदस्य सुरेश पुगलिया, ओमप्रकाश शर्मा, बीरबल सुथार, मुनीराम गोदारा, गजानंद शर्मा, श्रवणराम जाखड़, श्रवणराम गोदारा, बृजमोहन शर्मा, लालचंद नाई, सतुराम गोदारा, देवीलाल जाखड़ एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।