Monday, December 23, 2024
Hometrendingदेशनोक प्रगति मंच कार्यालय का शुभारंभ, आई कैम्प व आधार लिंक कैम्प आयोजन की घोषणा

देशनोक प्रगति मंच कार्यालय का शुभारंभ, आई कैम्प व आधार लिंक कैम्प आयोजन की घोषणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

देशनोक (बीकानेर) abhayindia.com नववर्ष के प्रथम दिन देशनोक प्रगति मंच के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। पण्डित करण कठातला ने शास्त्रोक्त मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक पूजन करवाया।

 

मंच अध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मंच पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार के कार्यो पर मंथन किया गया। सभी ने सर्वसम्मति से देशनोक में आधार लिंक समस्या निवारण के लिए शिविर लगाने पर सहमति जताई। साथ ही मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी किसन गोपाल सारड़ा ने आई कैम्प का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

दुग्गड़ ने बताया कि जल्द ही शिविर तिथि की घोषणा कर दी जायेगी। इस अवसर मंच के हनुमान सिंह, जगदीशचन्द्र पणेचा, शांतिलाल बुच्चा, बीरबल भार्गव, सवाईसिंह चारण, विजय कुमार खत्री, सुरेंद्र यादव, संजय भार्गव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुरार दान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular