Sunday, May 18, 2025
Hometrendingप्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर कलक्टर ने ली बैठक, कहा-...

प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर कलक्टर ने ली बैठक, कहा- कोताही नहीं होगी बर्दाश्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने बीकानेर आकर इसकी पूरी तैयारियां देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके मद्देनजर इसकी गंभीरता को समझना तथा आदेशों की पूर्ण गंभीरता से पालना करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की यात्रा तक कोई भी कर्मचारी-अधिकारी अवकाश नहीं लेगा तथा मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। प्रत्येक आदेश की अक्षरशः पालना हो।

उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुरूप अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभा स्थल पर प्रवेश, निकास, बैठक, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा, पास जारी करने सहित प्रत्येक बिंदु के बारे मे जाना।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्दनेनजर जिला स्तर पर 19 मई से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यह नियंत्रण कक्ष राउंड दा क्लॉक कार्य करेगा। इसके माध्यम से सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक दवाइयां, ओआरएस एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular