




बीकानेर Abhayindia.com राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 26 मार्च के प्रस्तावित बीकानेर दौरे के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर साथ रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि वीवीआईपी दौरों के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। इस दौरान सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहेंगे और आपसी समन्वय रखें। उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उन्होंने इससे जुड़ी सभी तैयारियों की तैयारियों की समीक्षा की और प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।





