Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर में यूआईटी फुल एक्‍शन में, 20 करोड़ की जमीन खाली कराई,...

बीकानेर में यूआईटी फुल एक्‍शन में, 20 करोड़ की जमीन खाली कराई, मौके पर तैनात रहा पूरा लवाजमा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) ने अतिक्रमण हटाने को लेकर फुल एक्‍शन मोड पर है। न्‍यास के अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते ने आज व्‍यापार नगर क्षेत्र में बड़ी तादाद में अतिक्रमण हटा दिए। बताया जा रहा है कि यहां करीब 20 करोड़ रुपये कीमत की जमीन अतिक्रमियों से मुक्‍त करा ली गई है।

मौके पर लगाई गई जेसीबी मशीनों ने तीन दर्जन से ज्‍यादा कच्‍चे और पक्‍के निर्माण ध्‍वस्‍त कर दिए गए। जिला कलक्‍टर नमित मेहता के आदेश पर न्‍यास सचिव नरेन्‍द्र सिंह पुरोहित के निर्देशन में व्‍यापार नगर में आज सुबह शुरू ही कार्रवाई दोपहर तक चली।

राजस्‍व तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि व्‍यापार नगर में न्‍यास की जमीन पर बड़ी तादाद में अतिक्रमण हो गए थे, इन्‍हें हटाने के लिए पूर्व में कई बार अतिक्रमियों को आगाह किया गया। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए। आज न्‍यास के दस्‍ते ने इस क्षेत्र में करीब तीन दर्ज से ज्‍यादा कच्‍चे और पक्‍के अतिक्रमण हटा दिए गए। अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते में यूआईटी का पूरा लवाजमा शामिल रहे। इनमें जेईएन राजेन्‍द्र सारण, श्रवण कुमार, भव्‍यदीप, विनीत शीलू, रमेश कुमार, पटवारी पूर्णाराम आदि शामिल रहे। साथ में गंगाशहर थानाप्रभारी रानीदान सहित भारी पुलिस जाब्‍ता मौके पर तैनात रहा।

राजस्‍व तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अतिक्रमियों को पाबंद भी किया गया है। उन्‍हें कहा गया है कि मौके पर दुबारा अतिक्रमण करने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, साथ ही हर्जाना भी उन्‍हीं से वसूला जाएगा।

पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…

तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…

राजस्‍थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्‍यादा जयपुर में, बीकानेर में…

 

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular